(नई दिल्ली) पर्यटन राज्य मंत्री के.जे. अल्फोन्स ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग-अलग
देशों से आए राजनयिक प्रतिनिधियों से बात की। बता दें कि ऑस्ट्रिया, अर्जेंटीना, भूटान, साइप्रस, चेक गणराज्य, ग्रीस, फिलीपींस, ब्राजील, मलेशिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिनलैंड, रूस, न्यूजीलैंड और यमन समेत 15 देशों के राजदूत प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। ये बैठक द्विपक्षीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व समुदाय के लिए बहुत योगदान दे सकती है और भारतीय दर्शन और संस्कृति सभी को खुशी देने की बात करती है। उन्होंने बैठक में शामिल सभी देशों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने नागरिकों को भारत भ्रमण कराने की अपील की। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अन्त तक बौद्ध परिपथ के अंतर्गत सारनाथ और इसके आस-पास पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
भारत में प्रथम
Comments
Post a Comment