पीेएम मोदी ने एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया
(उत्तर प्रदेश) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके को राज्य की विकास यात्रा में नया अध्याय बताया। पीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा
कि 340 किमी लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उन शहरों का कायाकल्प कर देगी जिनसे होकर ये गुजरेगी। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली और गाजीपुर के बीच भी तुरंत संपर्क उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही
राज्य में नए उद्योग और संस्थान विकसित होंगे।
भारत में प्रथम
Comments
Post a Comment