नई दिल्ली: केन्द्रीय
वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने चौथे इंडिया
इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 2018 का उद्घाटन किया। फुटवियर मेले का आयोजन नई दिल्ली के
प्रगति मैदान में किया गया। इस मौके पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए
कहा कि फुटवियर उद्योग में निर्यात और रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। सुरेश प्रभु
ने दावा किया कि फुटवियर की बढ़ती मांग से भारत वैश्वक हब बन जाएगा। वाणिज्य
मंत्री ने कहा कि फुटवियर उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार रणनीति तैयार करेगी।
सुरेश प्रभु ने मेले का मुआयना किया और फुटवियर, मशीनरी, उपकरणों, प्रौद्योगिकी,
सहायक कल-पुर्जों और रसायनों सहित कई उत्पादों में दिलचस्पी
दिखाई। इस मेले का आयोजन भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन ने भारतीय
फुटवियर उद्योग परिसंघ के सहयोग और चमड़ा निर्यात परिषद, केन्द्रीय
चमड़ा अनुसंधान संस्थान और भारतीय फुटवियर कलपुर्जा उत्पादक संघ के सहयोग से
किया गया ।
भारत में प्रथम
Comments
Post a Comment